BREAKING NEWS

logo

तीन मासूम बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कुएं में मिले शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की घटना



महोबा, । उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र स्थित आरी गांव की तीन नन्हीं बहनों के शव एक पुराने कुएं से बरामद हुए। इन मृतक बहनों की पहचान रुचि (7 वर्ष), दीक्षा (5 वर्ष) और पुष्पा (3 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस का अनुमान है कि खेलते-खेलते तीनों बहनें कुएं में गिर गईं और फिर डूबने से उनकी मौत हो गई जबकि परिजनों ने बेटियों की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए जांच की मांग की है। इस हृदय विदारक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को अजनर थाना क्षेत्र के आरी गांव में सगी तीन बहनों के लापता होने की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा उनकी खोज में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जहां देर रात तीनों बच्चियाें के शव कुएं से बरामद हुए । इन शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।

मृतकों के चाचा मूलचंद्र ने बताया कि उसके चचेरे भाई रामलाल अहिरवार की 7 संतानें हैं जिनमें पांच बेटियां रेशमा (16) , रेखा (12), रुची (7), दीक्षा (5) व पुष्पा (3) हैं, जबकि दो बेटे धीरज (2) और एक माह का नवजात शिशु है। बताया कि सोमवार को रेखा अपनी तीन छोटी बहनों रुची, दीक्षा और पुष्पा के साथ गाय लेकर खेत पर गई थी।छोटी बहनों को भूख लगने पर रेखा उन्हें घर जाने के लिए खेत से सड़क पर छोड़कर वापस खेत चली गई। जहां कुछ देर बाद घर लौटकर रेखा ने छोटी बहनों के घर न पहुंचने पर परिजनों को छोटी बहनों के पहले ही खेत से घर निकलने की बात बताई ।

परिजनों ने मासूमों की खूब खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका तो पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मासूमों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया , जहां देर रात तीनों मासूम बहनों के शव रामपाल अहिरवार के खेत से लगभग 500 मीटर दूर स्थित घँसू अहिरवार के कुएं से बरामद हुए। चाचा ने मासूमों की हत्या का अंदेशा जताया है।