चित्तौड़गढ़। जिले में मध्यप्रदेश की बॉर्डर पर निंबाहेड़ा कोतवाली
थाना क्षेत्र में शनिवार रात को एक हादसा हो गया। परिवहन विभाग में कार्यरत
अनुबंधित सुरक्षा गार्ड को ट्रेलर ने कुचल दिया। इससे सड़क पर उसके शव के
चीथड़े बिखर गए। गार्ड के शव को गठरी में बांध कर चिकित्सालय ले जाना पड़ा।
पुलिस ने परिवहन निरीक्षक की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू
किया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं
हादसे में शामिल दोनों वाहन की तलाश की जा रही है। मृतक मूलतः करौली जिले
का रहने वाला है।
निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के
अनुसार परिवहन विभाग चित्तौड़गढ़ की ओर से मध्यप्रदेश की बॉर्डर पर वाहनों
की जांच की जा रही थी। यहां मध्यप्रदेश की ओर से आने वाले वाहनों की जांच
की जा रही थी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मौके पर परिवहन
निरीक्षक हनुमान मीणा के अलावा विभाग का अन्य स्टाफ तथा अनुबंध पर लिए
सुरक्षा गार्ड वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रेलर आया, जिसे
रुकने का इशारा किया। चालक ने ट्रेलर को रोका तो सुरक्षा गार्ड केबिन के
पैरदान पर खड़े होकर चालक से बात करते हुए दस्तावेज मांगे। ट्रेलर का चालक
दस्तावेज नहीं देकर बहस कर रहा था। इस दौरान ट्रेलर के चालक ने गार्ड को
धक्का दे दिया इसी दौरान सड़क पर दूसरा ट्रेलर तेज गति से आ रहा था, जिसे
नीचे गिरे गार्ड ने रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने ट्रेलर को नहीं
रोका और गार्ड को कुचल दिया। इससे सड़क पर गार्ड के शव के चीथड़े सड़क पर
बिखर गए। इसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही परिवहन विभाग का जाप्ता
सकते में आ गया। वहीं दोनों ही चालक अपने-अपने ट्रेलर को लेकर मौके से भाग
छूटे। घटना के संबंध में निंबाहेड़ा पुलिस को सूचना दी गई। इस पर
निंबाहेड़ा कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर एएसआई जुल्फिकार मय जाप्ते के मौके
पर पहुंचे। मृतक की पहचान करौली जिले में खेड़ला निवासी उदयसिंह (48)
पुत्र धनलाल गुर्जर के रूप में हुई। यह परिवहन विभाग में वाहन भी चलाता था
और गार्ड का काम भी कर रहा था। मृतक के शव को कंबल में एकत्रित कर के
चिकित्सालय ले जाना पड़ा। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। इस पर
मृतक के परिजन भी निंबाहेड़ा चिकित्सालय पहुंचे। निंबाड़ा कोतवाली थाने में
परिवहन निरीक्षक हेमंत सैनी ने रिपोर्ट दी है। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने
अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। निंबाहेड़ा कोतवाली थाना
पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर
परिजनों को सौंप दिया। इधर, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा
ने बताया कि अस्थाई नाका लगा कर शनिवार रात वाहनों की जांच की जा रही थी।
इस दौरान सुरक्षा गार्ड को ट्रेलर ने कुचल दिया। यह गार्ड परिवहन विभाग में
अनुबंध पर कार्यरत था। हादसे की सूचना परिजनों को दी गई थी। परिवार
निरीक्षक ने थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है।
अस्थाई चेक पोस्ट या
रूटीन जांच जानकार सूत्रों ने बताया है कि राजस्थान में कहीं पर भी परिवहन
विभाग की ओर से स्थाई चेक पोस्ट नहीं लगाई जाती। राज्य सरकार के संबंध में
स्पष्ट आदेश हैं। इसके बावजूद कई बार मध्यप्रदेश की बॉर्डर पर चेक पोस्ट
लगा दी जाती है और सरकार के आदेशों की पालना नहीं की जाती। बीती रात भी
अस्थाई चेक पोस्ट लगाई गई थी। उच्च अधिकारी रूटीन जांच का हवाला देकर बचते
नजर आते हैं। चित्तौड़गढ़ जिले में पूर्व में भी चेक पोस्ट पर वसूली के
दौरान इस तरह के हादसे हुए हैं लेकिन परिवहन विभाग की ओर से भी कठोर कदम
नहीं उठाने जाने के कारण इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं। पूर्व में भी
नरपत की खेड़ी पुलिया के यहां पर परिवहन निरीक्षक ने एक ट्रक पर डंडा
मारा। इससे ट्रक पलट गया और काफी विवाद हुआ था।