BREAKING NEWS

logo

होटल में ठहरे व्यक्ति का बाथरूम में मिला शव, दो साथी फरार


शिमला। रामपुर उपमंडल के एक निजी होटल के बाथरूम से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक मिला शख्स एक पुरूष व महिला के साथ होटल में ठहरा था। हालांकि इस घटना के बाद युवत-युवती फरार हो गए हैं। रामपुर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर के एक निजी गेस्ट हाउस में बीते 31 अक्टूबर से तीन व्यक्ति ठहरे हुए थे। इनमें मृतक व्यक्ति के अलावा एक पुरूष व महिला भी शामिल थे। सोमवार की शाम होटल के एक कमरे के बाथरूम में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। गेस्ट हाउस प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने घटनास्थल का दौरा कर शव को कब्जे में लिया और शिमला के जुन्गा से फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। फॉरेंसिंग टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए और शव को पुलिस के सुपूर्द किया। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए रामपुर अस्पताल के शवगृह में रखा है। पुलिस इस सिलसिले में होटल मैनेजर से भी पूछताछ कर रही है।

डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारण सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि मृतक व्यक्ति के साथ होटल में ठहरे एक पुरूष व एक महिला फरार हैं। इनकी तलाश के लिए टीम गठित की गई है।