सेलिब्रिटीज
हर साल दीपावली का त्याेहार का जश्न बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।
दिवाली के मौके पर कई सेलिब्रिटीज अक्सर घर या कार खरीदते हैं। इस दिवाली
पर बिग बॉस ओटीटी फेम सना मकबुल ने नई मर्सिडीज कार खरीदी है। सना ने खुद
को दिवाली का खास तोहफा दिया है। सना की नई ब्लैक कार की तस्वीरें पैपराजी
ने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सना के चेहरे पर नई
कार खरीदने की खुशी साफ झलक रही है।
सना ने कई सीरियल्स में काम
किया है। वह तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। सीरियल 'इस
प्यार को क्या नाम दो' ने सना को पहचान दिलाई। सना बिग बॉस ओटीटी के कारण
सुर्खियों में आईं। वह बिग बॉस ओटीटी-3 की विजेता भी रहीं है।