रोमांटिक
फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेर चुके कार्तिक आर्यन अब एक और नई
रोमांटिक कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी में हैं। इस बार
उनके साथ नज़र आएंगी अनन्या पांडे, जिनके साथ उनकी फिल्म 'तू मेरी मैं
तेरा, मैं तेरा तू मेरी' क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है।
तू मेरी मैं तेरा का गाना हम दोनों रिलीज, कार्तिक-अनन्या की केमिस्ट्री ने जीता दिल
'हम
दोनों’ एक ऐसा गीत है जो शुरुआत से अंत तक रोमांस, खुशी और ताजगी की भावना
से भरपूर है। 3 मिनट 40 सेकंड का यह गाना खूबसूरत लोकेशन्स में फिल्माया
गया है, जो हर फ्रेम को पोस्टकार्ड जैसा आकर्षक बनाता है।
लेकिन असली
आकर्षण कार्तिक और अनन्या की जोड़ी है दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी
सहज और खूबसूरत है कि गाना देखते ही मुस्कान अपने आप चेहरे पर आ जाती है।
गाने को सारेगामा के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है और कुछ ही समय में
इसे शानदार प्रतिक्रिया मिलने लगी है। दर्शक न सिर्फ संगीत की तारीफ कर रहे
हैं बल्कि कार्तिक- अनन्या की जोड़ी को भी खूब सराह रहे हैं।
