साउथ
सुपरस्टार थलापति विजय के बेटे जेसन संजय ने अपने निर्देशन करियर की
शुरुआत कर दी है। उनकी पहली फिल्म को लेकर लंबे समय से चल रही चर्चाओं पर
अब विराम लग गया है, क्योंकि निर्माताओं ने फिल्म का शीर्षक और पहला पोस्टर
जारी कर दिया है। जेसन की इस डेब्यू फिल्म का नाम 'सिग्मा' रखा गया है।
फिल्म
का निर्माण साउथ के प्रतिष्ठित लाइका प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया गया
है। पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जेसन को बधाइयों की बाढ़ आ गई
है। लोग थलापति विजय के बेटे की डेब्यू फिल्म देखने के लिए बेहद उत्साहित
हैं। 'सिग्मा' के पोस्टर में अभिनेता संदीप किशन सोने की ईंटों और पैसों के
ढेर पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके हाथ पर बंधी पट्टी और गहन एक्सप्रेशन
उनके किरदार की इंटेंस और एक्शन-पैक्ड झलक पेश करते हैं। पोस्टर जारी करते
हुए संदीप ने लिखा, "जेसन 01 – सिग्मा को आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत
है।"
थलापति विजय के बेटे के निर्देशन डेब्यू की खबर सुनते ही साउथ
इंडस्ट्री के कई सितारों और फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दी
हैं। 'सिग्मा' को लेकर अब दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म को एक
स्टाइलिश एक्शन-ड्रामा बताया जा रहा है, जो विजय के परिवार की सिनेमाई
विरासत को आगे बढ़ाएगी। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन
मेकर्स के मुताबिक 'सिग्मा' को 2026 की शुरुआत में बड़े पैमाने पर रिलीज
किया जाएगा।

