एआर
मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिकंदर' से दर्शकों ने मुंह मोड़
लिया है। उम्मीद थी कि फिल्म 'सिकंदर' रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल
मचाएगी, लेकिन सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म का जादू फीका पड़ गया
है। फिल्म की कमाई दिन-ब-दिन घटती जा रही है। फिल्म 'सिकंदर' की 10वें दिन
की कमाई सामने आ गयी है।
अब तक फिल्म 'सिकंदर' ने दुनियाभर में 200
करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन भारत में इसके लिए काफी संघर्ष करना
पड़ रहा है। भारत में फिल्म की कमाई लगातार घट रही है। नौवें दिन 'सिकंदर'
ने 1.75 करोड़ रुपये कमाए। दसवें दिन इसमें और कमी आई और केवल 1.35 करोड़
रुपये की कमाई की है। 'सिकंदर' ने अब तक 105.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली
है। अगर 'सिकंदर' का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन इसी तरह जारी रहा तो सलमान की यह
फिल्म कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों से गायब हो जाएगी।
इस बीच कहा जा
रहा है कि फिल्म 'सिकंदर' की कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आई। इसलिए, कई
सिनेमाघर खाली दिखाई देते हैं। कई जगहों पर 'सिकंदर' के शो रद्द किए जा रहे
हैं। दो साल बाद भी सलमान खान की फिल्म ने प्रशंसकों से मुंह मोड़ लिया
है। फिल्म 'सिकंदर' में सलमान और रश्मिका के अलावा काजल अग्रवाल, शरमन जोशी
और प्रतीक बब्बर भी हैं। साथ ही फिल्म 'बाहुबली' में कटप्पा का किरदार
निभाने वाले एक्टर सत्यराज विलेन के किरदार में नजर आ रहे
हैं।---------------------