BREAKING NEWS

logo

अजय देवगन की फिल्म रेड-2 का भारत में कुल कलेक्शन 136.35 करोड़ रुपये


अजय देवगन की फिल्म 'रेड-2' ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही शानदार शुरुआत की और बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। एक मई को रिलीज़ हुई इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया और पहले दिन से ही थिएटर्स में भारी भीड़ उमड़ रही है। दूसरे हफ्ते में भी 'रेड-2' की कमाई गिरवाट आई है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार अजय देवगन की 'रेड-2' ने रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 3 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 136.35 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। 'रेड-2' ने विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 174.25 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म का बजट केवल 48 करोड़ रुपये है, ऐसे में यह फिल्म सुपरहिट साबित हो चुकी है।

'रेड-2' के निर्देशन की जिम्मेदारी राज कुमार गुप्ता ने निभाई है। इस फिल्म में वाणी कपूर और रितेश देशमुख जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इनके अलावा रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे मंजे हुए कलाकार भी अहम किरदारों में शामिल हैं। यह फिल्म 2018 में आई सुपरहिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल है। वर्तमान में यह जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिनेमाघरों में सफलता के बाद फिल्म को जल्द ही नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज किया जाएगा।--