अजय
देवगन को पिछली बार फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर
कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब अजय देवगन एक बार फिर धाकड़ अंदाज़ में
वापसी करने को तैयार हैं और इस बार वह 'रेड-2' के जरिए बड़े पर्दे पर दस्तक
देंगे। यह फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड सीक्वल्स में से एक मानी जा रही
है। लंबे इंतज़ार के बाद अब 'रेड-2' का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है,
जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। ट्रेलर में अजय एक बार फिर
अपने सख्त और ईमानदार ऑफिसर के रूप में नजर आ रहे हैं, जो भ्रष्टाचारियों
के खिलाफ बेखौफ जंग छेड़ते हैं।
'रेड-2' की कहानी एक बार फिर आयकर
विभाग की हाई-प्रोफाइल छापेमारी पर आधारित है, जो सस्पेंस और थ्रिल से
भरपूर है। अजय देवगन (आईआरएस) अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में एक बार फिर
जबरदस्त अंदाज में वापसी कर रहे हैं। उनके सख्त तेवर और दमदार डायलॉग्स ने
ट्रेलर से ही लोगों का दिल जीत लिया है। इस बार अजय का आमना-सामना होगा
रितेश देशमुख से, जो फिल्म में एक धूर्त और ताकतवर नेता 'दादा भाई' की
भूमिका में नजर आएंगे। रितेश का ये निगेटिव रोल लोगों को काफी इम्प्रेस कर
रहा है। फिल्म में वाणी कपूर पहली बार अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर कर
रही हैं। वह अमय की पत्नी के किरदार में दिखाई देंगी और दोनों की
केमिस्ट्री को लेकर भी फैंस में उत्साह है। फिल्म में सभी कलाकारों की
एक्टिंग को सराहा जा रहा है और दर्शकों को उम्मीद है कि 'रेड 2' अपने
पूर्ववर्ती फिल्म की तरह एक और दमदार हिट साबित होगी।
'रेड' का
सीक्वल है 'रेड-2''रेड-2' साल 2018 में आई सुपरहिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल
है। पहली फिल्म की कहानी 1980 के दशक में हुई एक सच्ची आयकर छापेमारी पर
आधारित थी, जो लखनऊ के मशहूर कारोबारी सरदार इंदर सिंह के घर पर हुई थी।
'रेड' में अजय देवगन के साथ इलियाना डिक्रूज, सौरभ शुक्ला और सानंद वर्मा
जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने
किया था और इसे दर्शकों और समीक्षकों दोनों से काफी सराहना मिली थी। करीब
40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 153.62 करोड़
रुपये की शानदार कमाई की थी। अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो आप
इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
'रेड-2' की रिलीज डेटयह
फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है।
फिल्म का निर्देशन एक बार फिर राज कुमार गुप्ता ने संभाला है, जो पहले भाग
के भी निर्देशक थे। इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार,
कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म की
स्टारकास्ट भी दमदार है। अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर के अलावा रजत
कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे बेहतरीन कलाकार भी
इसमें अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। खास बात यह है कि जैकलीन फर्नांडिस और
तमन्ना भाटिया इस फिल्म में स्पेशल डांस नंबर्स में नजर आएंगी, जो दर्शकों
के लिए एक विजुअल ट्रीट साबित हो सकते हैं।
अजय देवगन की फिल्म रेड-2 का ट्रेलर रिलीज, 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी
