रांची: अधिकतर महिलाओं को साड़ी पहनना बहुत पसंद होता है। ऐसे में अगर आप साड़ी या
लहंगे के साथ कोई खूबसूरत नेकलाइन वाला ब्लाउज शामिल कर रही हैं और इसके
साथ पहनने के लिए ज्वेलरी देख रही हैं, तो जिन्हें आप नेकलाइन के हिसाब से शामिल कर अपने लुक को अट्रैक्टिव और डिफरेंट बना सकती हैं।
किसी भी खास फंक्शन में भीड़ से हटके दिखने के लिए साड़ी या लहंगे के साथ
ब्लाउज पहनने वाली हैं और अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए एक्सेसरीज
शामिल करना चाहती हैं, तो आप वी शेप वाले नेकलेस या इस तरह के ट्रेडिशनल
पोल्की नेकलेस को भी शामिल कर अपने लुक को खास बना सकती हैं।
आप किसी खास इवेंट या फंक्शन में जाने वाली हैं और अपनी खूबसूरती को बढ़ाने
के लिए लहंगा या साड़ी के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज को पहन रही
हैं, तो अब आप ऐसे ब्लाउज के साथ चौड़े या स्टेटमेंट पीस वाले नेकलेस को
चुन सकती हैं। आप चाहे तो स्वीटहार्ट नेक वाले ब्लाउज के साथ इस तरह के
खूबसूरत चोकर पेंडेंट नेकलेस को भी पहन सकती हैं।
आजकल कॉलर वाले ब्लाउज का भी अधिकतर महिलाओं में क्रेज देखा गया है। ऐसे
में अगर आप किसी भी खास फंक्शन में साड़ी के साथ कॉलर या हाई नेक ब्लाउज
पहनने वाली हैं, तो इसके साथ आप लॉन्ग लेयर नेकलेस या फिर इस तरह का खूबसूरत फुल नेक नेकलेस ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप भी स्क्वायर नेकलाइन वाले ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं और किसी भी खास फंक्शन में ब्लाउज पहन रही हैं, तो आप इस तरह का खूबसूरत पर्ल और पोल्की वाला चौकोर
नेकलेस ट्राई कर सकती हैं। आप चाहे तो पेंडेंट वाले वी शेप नेकलेस भी शामिल
कर अपने लुक को खास बना सकती हैं।
खास फंक्शन में अपने लुक को डिफरेंट और खास बनाने के लिए अगर आप राउंड नेक
या गोल गले वाला ब्लाउज पहन रही हैं, तो इस ब्लाउज के साथ आप चोकर या
ड्रॉप नेकलेस शामिल कर सकती हैं। यह आपकी खूबसूरती को दोगुना करने में मदद
करेंगे।

