BREAKING NEWS

logo

फ्रूटी के लिए पेपर स्ट्रा बनाने वाली कंपनी में लगी भयंकर आग


5 घंटे की मशक्कत के बाद 15 गाड़ियों ने पाया काबू

गौतम बुद्ध नगर, 7 थाना ईकोटेक- तीन क्षेत्र में स्थित सी -124 उद्योग केन्द्र- 2 में आज तड़के 3 बजे के करीब पेपर से स्ट्रा बनाने वाली कंपनी में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां पहुंची। करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आज तड़के करीब तीन बजे फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि सी -124 उद्योग केन्द्र-दो में स्थित एक कंपनी जो की पेय पदार्थ फ्रूटी के लिए पेपर स्ट्रा बनाती है, उसमें शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग ने भयानक रूप धारण कर रखा था। कंपनी के तीनों मंजिल पर आग लगी हुई थी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया।

सीएफओ ने बताया कि करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया है। अभी भी आग रह- रहकर धधक रही है। दमकल की पांच गाड़ियां अभी भी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना के समय कुछ लोग कंपनी में थे जिन्हें सकुशल बाहर निकाल दिया गया है। आग शार्ट सर्किट की वजह से लगनी प्रतीत हो रही है। आग को आसपास की कंपनियों में फैलने से रोका गया। औद्योगिक क्षेत्र में लगी आग के चलते आसपास की कंपनियों में काम करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। हजारों की संख्या में लोग सड़क पर इकट्ठे हो गए।