देहरादून। पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी रोड पर बरम के पास
मंगलवार की रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर दाे साै मीटर गहरी खाई में
गिरने से कार चालक की मौके पर मौत हो गई। कार में अन्य कोई और सवार नहीं
था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया कि
29 अक्टूबर की देर रात जिला नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ से एसडीआरएफ को सूचना
मिली कि मुनस्यारी रोड पर बरम के पास एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर
लगभग दाे साै मीटर गहरी खाई गिर गई है। सूचना मिलते ही अस्कोट पोस्ट से
एसआई डूंगर सिंह अधिकारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल
पहुंची और रेस्क्यू शुरू कर दी। एसडीआरएफ के जवानाें ने कड़ी मशक्कत कर रात
के घनघोर अंधेरे के बीच वैकल्पिक मार्ग से होते हुए शव काे खाई स तक पहुंच
बनाई। इसके उपरांत स्ट्रेचर से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर पुलिस के सुपुर्द
कर दिया।
रेस्क्यू टीम के एसआई डूंगर सिंह अधिकारी ने बताया कि
उक्त कार में केवल चालक था, जिसकी माैकेपर ही माैत हाे गई। मृतक की पहचान
वीरेंद्र सिंह मार्तोलिया (45) निवासी सरिंग मुनस्यारी के रूप में हुई है।