नई
दिल्ली: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र
सिंह शेखावत ने आज यहां कहा कि भारत जैसे विशाल देश में हो रहे अलग-अलग तरह
के स्वतंत्रता संघर्ष को 'एकता के सूत्र में बांधने' में 'वंदे मातरम' की
बहुत बड़ी भूमिका रही। लोकसभा में इस पर चर्चा देश के लोकतांत्रिक इतिहास
में एक 'अविस्मरणीय दिन' होगा।
स्वतंत्रता संग्राम को एकता के सूत्र में बांधने में वंदे मातरम की रही बड़ी भूमिका: शेखावत
शेखावत ने सोमवार को संसद के
बाहर मीडिया से कहा, "मैं यह मानता हूँ कि आज का दिन भारत के लोकतांत्रिक
इतिहास में अविस्मरणीय दिन होगा, जब एक ऐसे गान पर चर्चा होगी, जिसने देश
के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर के देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने वाले हर
सेनानी के जीवन में उत्साह को पैदा किया है।"
आज संसद में 'वंदे मातरम' पर
10 घंटे लंबी बहस होने वाली है। उन्होंने कहा कि यह गीत धीरे-धीरे
स्वतंत्रता सेनानियों के अभिवादन से लेकर उनके जीवन के अंतिम शब्द तक के
रूप में उभर कर सामने आया।
