नई
दिल्ली/मुंबई: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की
भारी अव्यवस्था ने पूरे देश में हवाई यात्रा को प्रभावित किया है। दिल्ली,
मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर और तिरुवनंतपुरम सहित देश के कई एयरपोर्ट पर
उड़ानों के रद्द होने और देरी की वजह से हजारों यात्री घंटों फंसे रहे।
हालांकि, देर रात दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने जारी एडवाइजरी में कहा,
'हमें खुशी है कि पटरी पर आ रही इंडिगो की उड़ान सेवा।'
इंडिगो की उड़ान संकट के बीच हवाई
किराया आसमान छू रहा है। कोलकाता-मुंबई उड़ान का किराया 90,000 रुपये हो
गया है। देश के अधिकांश शहरों के हवाई किराए आसमान छूते नजर आए। एयरलाइन
कंपनियों की वेबसाइट के अनुसार 6 दिसंबर को स्पाइसजेट की कोलकाता-मुंबई की
एक तरफ की यात्रा के लिए 'इकॉनमी' श्रेणी के टिकट की दर 90 हजार रुपये तक
पहुंच गई, जबकि एयर इंडिया की मुंबई-भुवनेश्वर टिकट 84,485 रुपये तक बिक
रही थी।
इंडिगो का ऑपरेशन धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा, आज 1,000 से कम उड़ानों के रद्द होने की संभावना
इससे पहले विमानन
निगरानी संस्था डीजीसीए ने शुक्रवार को संकटग्रस्त इंडिगो को कई छूट देकर
उसका परिचालन सामान्य करने में मदद की। एयरलाइन का कामकाज लगातार चौथे दिन
बाधित है। डीजीसीए ने इंडिगो को पायलटों की ड्यूटी समय-सीमा में छूट देने
के अलावा कुछ और रियायतें दीं। इनसे ज्यादा पायलट ड्यूटी पर लग सकेंगे और
परिचालन जल्द सामान्य हो सकेगा।
