जम्मू, । सोनमर्ग के शुतकाड़ी के पास रविवार सुबह एक इनोवा वाहन सड़क से फिसलकर डिवाइडर से टकरा गया जिसमें झारखंड के तीन मजदूर घायल हो गए। वाहन लेह से आ रहा था और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेके 10/8451 है।
घायलों को पहले पीएचसी सोनमर्ग में भर्ती किया गया और बाद में विशेष उपचार के लिए स्कीम्स में स्थानांतरित किया गया। पुलिस ने दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।
सोनमर्ग में इनोवा वाहन दुर्घटना, झारखंड के तीन मजदूर घायल।
