अटल जी को दी जाएगी आदरांजलि
ग्वालियर में 25 दिसम्बर को होगी अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट, गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि
प्रदेश के नागरिकों को नए निवेश के माध्यम से रोजगार दिलवाने का कार्य
निरंतर चल रहा है। इस क्रम में ग्वालियर में 25 दिसम्बर को अभ्युदय मध्य
प्रदेश ग्रोथ समिट का आयोजन किया जा रहा है।
इसके माध्यम से उच्च रोजगार
सृजन करने वाले उद्यमियों का सम्मान, औद्योगिक परियोजनाओं का लोकार्पण और
भूमिपूजन किया जा रहा है। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर निवेश से
रोजगार-टल संकल्प विषय पर 45 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में प्रदर्शनी लगाई
जाएगी।
ग्वालियर के मेला ग्राउण्ड पर पूर्वान्ह 11.30 बजे से यह आयोजन
होगा। इस अवसर पर प्रोत्साहन राशि वितरण, भूमि आवंटन, ग्वालियर व्यापार
मेले के उद्घाटन और ई-जीरो एफ.आई.आर. प्रणाली के शुभारंभ के कार्य भी
होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार देर शाम
भोपाल स्थि अपने निवास कार्यालय समत्व भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंस और बैठक
के माध्यम से अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट के लिए की जा रही तैयारियों
की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर पुलिस महानिदेशक ए. साईं
मनोहर, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव
राघवेन्द्र कुमार सिंह सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री
डॉ यादव ने ग्वालियर कलेक्टर और कमिश्नर से समिट की तैयारियों की
विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए। निर्धारित
कार्यक्रम के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी
के जन्मशताब्दी समारोह के समापन पर मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट-2025 भव्य
प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
प्रदर्शनी में जहां स्व. अटल जी के जीवन और कार्यों
पर आधारित चित्र शामिल किए जाएंगे, वहीं औद्योगिक परियोजनाओं के संबंध में
भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। प्रदेश में सफल स्टार्टअप, ओडीओपी और जीआई
टैग आधारित प्रदर्शन,
दो लाख करोड़ की निवेश इकाइयों के विवरण के साथ ही
विभिन्न उद्योगपतियों के परिचय का प्रदर्शन भी किया जाएगा। विभिन्न
क्षेत्रों और इकाइयों के कर्मचारी उनके जीवन में रोजगार से आए सकारात्मक
परिवर्तन का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे।
बैठक में अभ्युदय मध्य प्रदेश
ग्रोथ समिट के लिए विभिन्न विभागों की भूमिका, जिलों और संभागों में रोजगार
प्राप्त करने वाले युवाओं और उद्यमियों के सम्मान और संभाग स्तर पर
उद्योगों के लिए भूमि आवंटन पर भी चर्चा हुई।
