नई
दिल्ली)। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता और स्टार
प्रचारक एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज झारखंड में विधानसभा चुनाव के
प्रचार का मोर्चा संभालेंगे। केंद्रीयमंत्री द्वय अमित शाह और जेपी नड्डा
महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने
अपने तीनों स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम को एक्स पर साझा किया है।
भाजपा
के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर पौने दो बजे झारखंड के
सारठ और अपराह्न सवा तीन बजे राज्य के गोड्डा में विशाल जनसभा को संबोधित
करेंगे। केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे महाराष्ट्र
के दोंडाईचा की नॉलेज सिटी, दोपहर डेढ़ बजे श्री छत्रपति शिवाजी महाराज
मैदान चालीसगांव और इसके बाद अपराह्न सवा तीन बजे जिंतूर के जिला परिषद
ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय
स्वास्थ्यमंत्री नड्डा अपराह्न साढ़े तीन चर्चगेट मुंबई में जनसभा को
संबोधित करेंगे। वो शाम छह बजे जिला आंबेडकर नगर के शिरडी में साई बाबा
टेंपल पहुंचेंगे। यहां से नड्डा वीकली मार्केट ग्राउंड पहुंचेंगे। इस
ग्राउंड पर उनकी जनसभा शाम 6ः40 पर होनी है।
प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड, शाह और नड्डा महाराष्ट्र में करेंगे चुनाव प्रचार
