नई
दिल्ली,। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान के चतुर्थ
नरेश के 70वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारत के
साथ एकजुटता के उनके भावपूर्ण प्रदर्शन के लिए भूटान के लोगों का हार्दिक
आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री की भूटान यात्रा के दौरान वहां के
लोगों और शाही परिवार ने दिल्ली विस्फोट के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना
व्यक्त की। भूटान नरेश ने स्टेडियम में हजारों लोगों के साथ मिलकर दिल्ली
विस्फोट के पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
प्रधानमंत्री
मोदी ने करुणा और एकता के इस अप्रतिम कार्य को स्वीकार करते हुए कहा कि वह
इस भाव को कभी नहीं भूलेंगे। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म
एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “महामहिम चतुर्थ नरेश के 70वें जन्मदिन पर
आयोजित कार्यक्रम में भूटान के लोगों ने एक अनूठी प्रार्थना के माध्यम से
दिल्ली में हुए धमाके के बाद भारत के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की। मैं
इस भाव को कभी नहीं भूलूंगा।”
उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम लगभग 6:52
बजे दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास ट्रैफिक
सिग्नल पर खड़ी एक कार में शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत
हो गई और 20 घायल हो गए। धमाके में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। यह इलाका
दिल्ली का अत्यंत व्यस्त क्षेत्र है, जहां शाम के समय काफी भीड़ रहती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के साथ एकजुटता के लिए भूटान का जताया आभार
