नई
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बाला साहेब
ठाकरे को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने
एक्स पर लिखा, "उन्हें लोक कल्याण और महाराष्ट्र के विकास के प्रति उनकी
प्रतिबद्धता के लिए व्यापक रूप से सम्मानित और याद किया जाता है। जब बात
अपने मूल विश्वासों की आती थी तो वे समझौता नहीं करते थे और हमेशा भारतीय
संस्कृति के गौरव को बढ़ाने में योगदान देते थे।"
उल्लेखनीय है कि
23 जनवरी 1926 को जन्मे बाला साहेब शिवसेना के संस्थापक हैं। हिंदू हृदय
सम्राट के रूप में विख्यात बाला साहेब ने अपने करियर की शुरुआत एक
कार्टूनिस्ट के तौर पर की। 1960 से राजनीति में कदम रखा। सबसे पहले मार्मिक
नाम से एक साप्ताहिक अखबार निकाला। इसके बाद ‘मराठी माणुस’ को हक की लड़ाई
लड़ने के लिए उन्होंने शिवसेना का गठन किया। बाला साहेब ठाकरे ने खुद कभी
चुनाव नहीं लड़ा लेकिन कई बार किंग मेकर बने।