धनबाद: रामकनाली ओपी क्षेत्र में बड़ा हादसा, भूधंसान में बाहरी 200

धनबाद: रामकनाली ओपी क्षेत्र में बड़ा हादसा, भूधंसान में बाहरी 200 मजदूर दबे होने की चर्चा
धनबाद : बाघमारा पुलिस अनुमंडल के रामकनाली ओपी अंतर्गत बुटु बाबू बंगला के समीप कुम्हार टोला मुंडा धोड़ा में केशरगढ़ा चाल हादसा से भी बड़ी हादसा होने की जानकारी सामने आईं है। बताया जा रहा है कि अवैध खनन के कारण हादसा हुआ और मुंडा धोडा खटाल जमींदोज हो गया है। बताया जा रहा है कि खटाल के पीछे भारी पैमाने पर अवैध कोयला खनन किया जा रहा था।
हादसे में खनन में लगे करीब 200 मजदूरों की दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में तीन की मौत के बाद शव लेकर बाहरी मजदूरों द्वारा फरार होने की बात भी सामने आई है। वहीं कई लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की भी बात सामने आ रही है। जिसमें से कुछ का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में कराए जाने की बात निकलकर सामने आ रही है। हादसे में तीन बकरी और सात भैंस को बचाने की बात सामने आई है जबकि बीसीसीएल कंपनी की दो बोलेरो वाहन जमींदोज हो जाने की बात कही जा रही है।
घटनास्थल के आसपास भारी सँख्या में ग्रामीण व रामकनाली तथा कतरास पुलिस के बल मौजूद हैं। ग्रामीणों ने घटना के लिए अवैध खनन को जिम्मेदार बताया। और मौके पर हजारों बोरी कोयला देखा गया। वहीं घटना के बाद सैकड़ो की संख्या में बाहरी मजदूर अवैध खनन कार्य छोड़कर वापस जाते हुए भी देखे गए। घटनास्थल के आसपास सैकड़ो की संख्या में कोयला तस्कर के गुर्गे घूम रहे हैं।