गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 20 और 21 दिसंबर को
दो दिवसीय असम दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राज्य में कई प्रमुख अवसंरचना
परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और एक बड़े औद्योगिक प्रकल्प की आधारशिला
रखेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कोइनाधरा स्थित राज्य
अतिथिगृह में एक उच्चस्तरीय बैठक कर प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की
समीक्षा की।
प्रधानमंत्री अपने दौरे के पहले दिन 20 दिसंबर को
बोरझार स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए
टर्मिनल भवन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे लोकप्रिय गोपीनाथ
बरदलै की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे तथा गुवाहाटी में एक जनसभा को भी
संबोधित करेंगे।
दूसरे दिन, 21 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी
डिब्रूगढ़ जिले के नामरूप में स्थापित होने वाले अमोनिया–यूरिया परियोजना
की आधारशिला रखेंगे। लगभग 11,000 करोड़ की लागत से बनने वाली इस परियोजना
की वार्षिक उत्पादन क्षमता 12.7 मैट्रिक टन होगी।
कोइनाधरा में हुई
बैठक में कई राज्य के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।
बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे से जुड़े सभी प्रबंधों की समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को समन्वय के साथ पूरी तत्परता से अपने दायित्व
निभाने के निर्देश दिए ताकि दौरा सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।