नई
दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के
संसदीय दल की बैठक में मंगलवार काे बिहार चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के
लिए दल के सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन किया।
एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार चुनाव में हुई ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री का हुआ अभिनंदन
सांसद उपेंद्र कुशवाहा, राजीव रंजन सहित कई सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी
को माला पहना कर स्वागत किया। संसद पुस्तकालय भवन के जी.एम.सी. बालयोगी
ऑडिटोरियम में आज आयोजित इस बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों का आभार
व्यक्त करते हुए उन्हें संबोधित किया।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने
सभी सांसदों को चुनावी सुधारों को लेकर चल रहे अभियान को लेकर बात की। इसके
साथ उन्होंने आगामी चुनावों को लेकर भी सांसदों का मार्गदर्शन किया।
