BREAKING NEWS

logo

आतंकवाद के खात्मे और पीओके की वापसी के बिना बदला अधूरा है : शिवसेना


जम्मू। ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी ने हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है मगर बदला अभी पूरा नहीं हुआ है। पाकिस्तान जम्मू कश्मीर सीमा से सट्टे इलाकों में आम नागरिकों व धार्मिक स्थलों पर गोलाबारी कर अपनी नापाक व कायराना हरकतों को जारी रखे है। सेना की जवाबी कार्रवाई के साथ आम लोगों के बचाव के लिए बंकर व अन्य बुनियादी ढांचों को बेहतर बनाने के लिए सरकार को भी तत्काल युद्ध स्तर पर कदम उठाए जाने की जरूरत है। यह कहना है शिवसेना यूबीटी जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी का।

पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि आपरेशन सिंदूर के सटीक व कामयाब प्रहारों से पाकिस्तान बौखलाहट में है। जम्मू-कश्मीर के उरी, केरन, पुंछ, राजौरी आदि इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से धार्मिक व रियाशी इलाकों में अंधाधुंध बमबारी की जा रही है। हालांकि भारतीय सेना द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी जान-माल के नुकसान के बाद हरकत में है। साहनी ने पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित सीमावर्ती इलाकों के लोगों की सुरक्षा के लिए तत्काल प्रभाव से उचित कदम उठाने व भय व दहशत के माहौल से राहत पहुंचाने की मांग की है।

इसके साथ ही आतंकवाद के पूर्ण सफाए व पीओके की भारत में वापसी तक पाकिस्तान पर हमलों को जारी रखने की मांग की है। इस मौके पर महासचिव विकास बख्शी, उपाध्यक्ष बलवंत सिंह उपस्थित थे।

वहीं शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में भारतीय सेना के जवानों की शहादत व अन्य बेगुनाहों की मौत पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके साथ ही पाकिस्तान द्वारा धार्मिक स्थलों व रियाशी इलाकों को निशाना बनाने की कड़ी निंदा व आतंकवाद के पूर्ण सफाए की मांग की है।