देहरादून। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के सल्ट तहसील
क्षेत्रांतर्गत कुपि मोटर मार्ग पर हुए बस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर
सिंह धामी ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री धामी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए
पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के
निर्देश दिए हैं। साथ ही घटना की मजिस्ट्रेट जांच बैठाई है।
मुख्यमंत्री
पुष्कर सिंह धामी पूरे घटनाक्रम पर खुद नजर बनाए रखे हैं और अधिकारियों से
जानकारी लेने के साथ आवश्यक कार्रवाई के लिए लगातार निर्देश दे रहे हैं।
हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के
परिजनों को चार-चार लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि
प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की
मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने खाई में गिरी बस में
सवार सभी यात्रियों को निकालने के लिए तेजी से अभियान चलाने के निर्देश दिए
हैं। जरूरत पड़ने पर एयरलिफ्ट करने के निर्देश भी दिए हैं।