उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने एक्स पोस्ट में कहा
कि इस मिशन ने भारत की अंतरिक्ष क्षमता और वैश्विक प्रौद्योगिकी में
नेतृत्व को दिखा दिया है। एलवीएम3-एम6 का सफल प्रक्षेपण हमारी भारी-भार
प्रक्षेपण क्षमता को मजबूत किया है और भविष्य के मानव अंतरिक्ष मिशनों व
व्यावसायिक प्रक्षेपण सेवाओं के मार्ग को तैयार करेगा।
उपराष्ट्रपति और केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने एलवीएम3-एम6 प्रक्षेपण पर वैज्ञानिकों को दी बधाई
नई
दिल्ली: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और केंद्रीय
गृहमंत्री अमित शाह ने इसरो को एलवीएम3-एम6 के सफल प्रक्षेपण पर बधाई दी।
इस मिशन में अमेरिकी अंतरिक्षयान ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 को कम पृथ्वी कक्षा में
स्थापित किया गया। दोनों नेताओं ने इसे भारतीय अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में
नेतृत्व और देश की भारी-भार प्रक्षेपण क्षमता को सुदृढ़ करने वाला मील का
पत्थर बताया।
