BREAKING NEWS

logo

खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार प्रयासरत : रेखा गुप्ता


नई दिल्ली,  । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को सिविल लाइंस स्थित सुदेवा फुटबॉल क्लब में नए ग्राउंड का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक सूर्य प्रकाश खत्री और कल्ब के पदाधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा, “दिल्ली में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। हमारा संकल्प है कि हर खिलाड़ी को अवसर मिले, अपनी प्रतिभा निखार सके और दिल्ली का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करे।

दिल्ली सरकार ने सबसे बड़ी इनामी राशि के साथ एक नई खेल नीति लागू की है। इस नई नीति के तहत अब दिल्ली में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को सात करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को पांच करोड़ और कांस्य पदक विजेता को तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे। यह इनामी राशि देश के किसी भी अन्य राज्य की तुलना में सबसे अधिक है। इसके साथ ही खिलाड़ियों को ग्रेड ए, बी और सी की सरकारी नौकरियों में नियुक्ति का अवसर भी मिलेगा। इसके साथ-साथ पूरे शहर में खेल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे, ताकि किसी खिलाड़ी को संसाधनों की कमी के कारण पीछे न रहना पड़े।