BREAKING NEWS

logo

अग्निशमन केंद्र के कांफ्रेंस रूम का रेनोवेशन किया





हरिद्वार। श्रीअवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग द्वारा अग्निशमन केंद्र के कॉन्फ्रेंस रूम का रिनोवेशन किया गया जिसका उद्घाटन सीएफओ अभिनव त्यागी, विप्रो के प्लांट हेड शरद सक्सेना एवं अरविंद चौहान ने किया। इस दौरान अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. पूनम गुप्ता ने कहा कि आग लगने की घटनाओं की रोकथाम में अग्निशमन विभाग अहम योगदान कर रहा है। विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग के सहयोग से विभाग के कांफ्र्रेंस रूम का रेनोवेशन कराया गया।

इस अवसर पर रामेश्वर गॉड, प्रशांत शर्मा, सुरेंद्र त्यागी, सुशील चौधरी, अरुण कश्यप, चैतन्य वशिष्ठ, रितिका, संध्या अग्रवाल, ममता आनंद, मनीषा सुरी, संजय अग्रवाल, राजेंद्र जिंदल, एसएफओ सिडकुल अनिल त्यागी, एफएसओ मायापुर शिशुपाल सिंह नेगी, विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग केअप्लांट हेड शरद सक्सेना, एचआर हेड अरविंद चौहान, वीरेंद्र नेगी प्रोडक्शन मैनेजर, सुधांशु क्वालिटी मैनेजर, शिवांगी वेल्फेयर ऑफिसर, राहुल कौशिक सेफ्टी हेड, धीराज पांडेय सहायक प्रबंधक आदि मौजूद रहे।