पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र के हलुदबनी ओपी के समीप
मंगलवार की तड़के एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। जमशेदपुर से बोकारो जा रही
शहंशाह नामक स्लीपर बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त
हो गई। बस में दर्जनों यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक, हादसा चालक की
लापरवाही से हुआ, जिसके कारण बस का अगला हिस्सा एक खेत में घुस गया।
हालांकि, बस पलटने से बच गई, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
हलुदबनी
ओपी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर
निकाला। बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि घटना में किसी के
घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने बस को सड़क किनारे से हटाने
की कार्रवाई शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे यात्री
