रांची,। राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर एक से बढ़कर एक
पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में राजेन्द्र भवन सेक्टर 2
स्थित जगन्नाथनगर सार्वजनीन दुगार्पूजा समिति इस वर्ष काल्पनिक मंदिर का
निर्माण कर रही है। मूर्तिकार जगदीश पाल के जरिये भव्य मूर्ति का निर्माण
किया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष स्वराज मुखर्जी ने गुरुवार को
बताया कि इस बार पंडाल की लागत 1.80 लाख रुपये होगी। जबकि मूर्ति की लागत
80 हजार है। यही नहीं यहां भोग प्रसाद का भी वितरण किया जाता है। इसमें एक
लाख 80 हजार रुपये की लागत आयेगी। उन्होंने बताया कि समिति अपना 60वां वर्ष
मनाने जा रही है। यहां पूजा की शुरूआत 1906 में हुई।
जगन्नाथनगर सार्वजनीन दुगार्पूजा समिति काल्पनिक मंदिर का कर रही निर्माण
