स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार मानगो
नगर निगम से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन नाली की सफाई को लेकर कोई ठोस कदम
नहीं उठाया गया। ठेकेदार द्वारा सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है, जिससे
समस्या जस की तस बनी हुई है। मोहल्ले के लोग गंदगी और दुर्गंध से त्रस्त
होकर पलायन की स्थिति में पहुंच गए हैं।
नाली को लेकर पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने डीसी से की शिकायत
पूर्वी सिंहभूम: जमशेदपुर
के मानगो स्थित समता नगर की स्थिति इन दिनों पूरी तरह बदहाल हो चुकी है।
करीब एक सप्ताह से जाम पड़ी नाली के कारण सड़क पर गंदा पानी लगातार बह रहा
है, जिससे पूरे मोहल्ले में गंदगी और बदबू फैल गई है। हालात इतने खराब हो
चुके हैं कि लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है और दैनिक आवागमन
पूरी तरह प्रभावित है।
