BREAKING NEWS

logo

सरकार की गलत नीति के कारण मौत की दौड़ साबित हुई उत्पाद सिपाही बहाली : अमर बाउरी


रांची, । नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज झारखंड में भाजपा की सरकार होती तो पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाये गये नियम के चलते 13 से अधिक परिवारों का चिराग नहीं बुझता। हेमंत सरकार ने जो नियम बनाया, उसकी वजह से आज राज्य के युवाओं की मौत हो रही है।

बाउरी ने कहा कि जब सरकार के पास ना नीति हो, ना नियत हो और ना सक्षम नेतृत्वकर्ता हो तो ऐसी ही घटनाएं होती हैं। झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार की गलत नीति के कारण ही उत्पाद सिपाही बहाली मौत की दौड़ साबित हुई। अमर कुमार बाउरी ने बुधवार काे एक्स कर पोस्ट कर सरकार द्वारा चलाये जा रहे आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर निशाना साधा। उन्हाेंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का जबरदस्त विरोध हो रहा है। जनता पूछ रही है कि पुराने आवेदनों का क्या हुआ। झूठ की रोपनी करने झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार आपके द्वार पहुंची है।