BREAKING NEWS

logo

आरपीएफ ने एक नाबालिग को रेस्क्यू किया


रांची,। रांची रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर पवन कुमार के निर्देश पर नाबालिग बच्चों को असामाजिक तत्वों के चंगूल से बचाने और उनका रेस्क्यू करने का काम लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को रांची आरपीएफ मंडल की 'नन्हे फरिश्ते' टीम ने एक 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची को रांची रेलवे स्टेशन से सकुशल रेस्क्यू किया।

टीम ने प्लेटफार्म संख्या एक पर चेकिंग के दौरान उक्त नाबालिग को अकेले बैठे हुए देखा । संदेह होने पर जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम और पता बताया । पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसके परिवार वाले उसकी जबरन शादी करवाना चाहते थे, जिससे परेशान होकर वह घर से भाग आई। लड़की को पूछताछ के बाद सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन, रांची को सौंप दिया गया। इस अभियान में महिला निरीक्षक सुनीता पन्ना, स्टाफ आरएस प्रधान, एसके सिंह, महिला स्टाफ रेनू तथा सोनू कुमावत शामिल थे।