पश्चिमी सिंहभूम,
पश्चिमी सिंहभूम जिला में जल, जंगल, जमीन आंदोलन के प्रणेता देवेंद्र माझी के बलिदान दिवस पर मंगलवार को चक्रधरपुर के पंप रोड स्थित सांसद जोबा माझी के आवासीय परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समाधि स्थल पर सांसद जोबा माझी, उनके पुत्र विधायक जगत माझी, उदय माझी, प्रदीप अग्रवाल, लखीराम हेम्ब्रम, टीपी सोरेन, दीपक माझी, कालीपद सोरेन, जगदीश नारायण चौबे, रामजीत हांसदा, संतोष मिश्रा, अजय नायक, दिनेश जेना, पीरु हेम्ब्रम, जॉनी हाजरा, कालिया जामुदा, चंदन होंहागा, रामसिंह हेम्ब्रम, अभिषेक सिंकू, बुधराम उरांव, पच्चू बेसरा, लालू उरांव, काजल प्रधान, दीना प्रधान सहित परिजन और समर्थकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि के बाद सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी समर्थकों के साथ गोइलकेरा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए रवाना हुए।
सांसद आवासीय परिसर में देवेंद्र माझी को दी गई श्रद्धांजलि
