बाराबंकी,। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बाराबंकी
में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम् का विरोध करने
वालों की खबर ली। उन्होंने धर्म की आड़ लेकर वंदेमातरम् न गाने वालों को
चेताते हुए कहा कि अब ये नहीं चलेगा कि खाएंगे हिंदुस्तान का लेकिन वंदे
मातरम् नहीं कहेंगे। ऐसे लोगों की जगह भारत में नहीं होनी चाहिए। लेकिन यह
समझने का विषय है कि जो लोग वंदे मातरम् का विरोध कर रहे हैं वह भारत माता
का विरोध कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे में
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। भारत माता की जय
और वंदेमातरम् के नारों के साथ भाषण शुरू करते हुए मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने भारत के लाैहपुरुष सरदार पटेल और डॉ. आंबेडकर के योगदान को
याद किया।
अंग्रेज भारत को तोड़ना चाहते थे
याेगी
ने कहा कि अंग्रेजाें ने देश काे आजादी देते समय घोषणा की थी कि वे भारत
को आजाद करेंगे, लेकिन उनकी शर्त थी कि देश काे दो भागों में बांटेंगे।
ऐसे समय में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी सूझबूझ से 563 रियासतों को भारत
का हिस्सा बनाकर भारत के लाैहपुरुष बने।
हैदराबाद -जूनागढ़ के निजामाें का किया जिक्र
सीएम
ने कार्यक्रम में लाेगाें काे संबाेधित करते हुए कहा कि याद करिए जूनागढ़
का नवाब और हैदराबाद का निजाम, जाे अपनी रियासतें भारत में शामिल नहीं
करना चाहते थे। तब सरदार पटेल ने दोनों नवाबाें से शांति पूर्वक बात की,
लेकिन वे दाेनाें भाग कर पाकिस्तान चले गए। तब पटेल ने अपने तरीके से
रियासताें काे देश में मिलाया। महमूदाबाद का नवाब भी मुस्लिम लीग का
काेषाध्यक्ष बनकर भारत काे ताेड़ने का काम करता था और यहां की सम्पत्ति
काे देश ताेड़ने के लिए इस्तेमाल करता था और फिर भाग कर पाकिस्तान चला गया।
विकास कार्यों का लोकार्पण -शिलान्यास किया
सरदार पटेल
की जयंती पर जिले के फतेहपुर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने 1734 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और
शिलान्यास किया। इनमें सड़क, शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास
से जुड़ी कई परियोजनाएं हैं। साथ ही दिव्यांग, वित्त पोषण योजना के
लाभार्थी, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी के दो युवा को सम्मानित किया। दो
छात्राओं को स्कूल बैग किट दिया। आर्गेनिक फार्मिंग किसान, समूह की चार
महिलाएं, दो आवास के लाभार्थी, मत्स्य पालक और बाल विज्ञानी पूजा पाल को
सम्मानित किया।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा,
क्षेत्रीय प्रभारी संजय राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, जिला प्रभारी
अवनीश सिंह पटेल, कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, विधायक दिनेश
रावत, पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत
और जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य मौजूद रहे।
उनको पहचानिए जो वंदेमातरम् का विरोध करते हैं - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
