मंडी,। मंडी से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा नेशनल हेराल्ड में हुई धांधलेबाजी को भ्रष्टाचार न बताना अत्यंत शर्मनाक है। कांग्रेस नेताओं द्वारा देश भर में घूम-घूम कर उनका बचाव करना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है कि वह लोग देश की संपत्ति को गांधी परिवार की संपत्ति समझते हैं। देश की संपत्ति के साथ भ्रष्टाचार करना कांग्रेस अपना अधिकार समझती है। लेकिन अब वह दौर बीत गया है जब कांग्रेस जैसे चाहे भ्रष्टाचार करे और उसके ऊपर कोई उंगली न उठे। नेशनल हेराल्ड के खिलाफ चल रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई कोर्ट के निर्देश पर हो रही है। कांग्रेस के बड़े-बड़े वकीलों द्वारा सारे प्रयास करने के बाद भी किसी भी कोर्ट द्वारा कांग्रेस को कोई राहत नहीं मिली है। स्पष्ट है कि इस पूरे प्रकरण में घोटाला हुआ है। घोटालेबाजों को कानून के दायरे में लाना देश की जांच एजेंसियों का दायित्व है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार सारा काम छोड़कर कांग्रेस के नेताओं ने पहले ईडी कार्यालय का पूरे देश में घेराव कर दबाव में लेने की कोशिश की। इसके बाद भी उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ तो अब कांग्रेस के नेता पूरे देश में घूम-घूम कर नेशनल हेराल्ड मामले में हुए भ्रष्टाचार का समर्थन कर रहे हैं। उससे कांग्रेस की मूल प्रवृत्ति सामने आती है। जब तक सत्ता में रहे तब तक कांग्रेस की सरकार ने लाखों करोड़ों के घोटाले किए।
उन्होंने कहा कि यूपीए के 10 साल के कार्यकाल में पूरे दुनिया में सिर्फ घोटाले की चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश के विकास की चर्चा हो रही है। नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश में आम जनों को मिल रही सुविधाओं का रिकॉर्ड बन रहा है। 4 करोड़ से ज्यादा आवास, 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय, अस्सी करोड़ से से ज्यादा लोगों को हर महीनें नि:शुल्क राशन मिल रहा है। देश में एयरपोर्ट, एम्स, आईआईटी, आईआईएम, ट्रिपल आईटी मेडिकल कॉलेज, मेडिकल कालेज में सीटों की संख्या में दुगना वृद्धि हो रही है।
दिव्यांग जनों के साथ बल प्रयोग गलत
जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला सचिवालय के पास प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगजनों के साथ पुलिस द्वारा किया गया बल प्रयोग गलत है। सरकार उनकी मांगों पर फानभूतपूर्वक विचार करें। साथी उनके साथ संवाद स्थापित करे, उनके साथ इस प्रकार बार-बार का बल प्रयोग गलत है।
कांग्रेस के नेताओं द्वारा देश भर में नेशनल हेराल्ड स्कैम का बचाव करना शर्मनाक : जयराम ठाकुर
