नई
दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण अफ़्रीका
के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को दूसरे कार्यकाल के लिए पुनः निर्वाचित होने
पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट में
कहा कि महामहिम सिरिल रामफोसा को दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के राष्ट्रपति के
रूप में पुनः निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई। मैं भारत-दक्षिण अफ्रीका
रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ काम करने के लिए तत्पर
हूं।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीकी संसद ने 7वीं संसद की
नेशनल असेंबली की पहली बैठक के दौरान शुक्रवार को अफ्रीकी राष्ट्रीय
कांग्रेस (एएनसी) के अध्यक्ष सिरिल रामफोसा को दक्षिण अफ्रीका के
राष्ट्रपति के रूप में दोबारा से चुना था।
प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को दी बधाई
