सीकर। खाटूधाम स्थित श्याम मंदिर के पट एक मई को शाम पांच बजे तक बंद रहेंगे। एक मई को बाबा श्याम का भव्य तिलक श्रृंगार किया जाएगा, जिसके चलते पूरे दिन मंदिर में विशेष सेवा-पूजा का आयोजन रहेगा।
श्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने बताया कि 30 अप्रैल को रात 10 बजे से ही मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे, ताकि एक मई को तिलक श्रृंगार की विधि एवं विशेष पूजा की तैयारियां की जा सकें। एक मई को बाबा श्याम का स्नान एवं तिलक श्रृंगार कर विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।
श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे एक मई को दर्शन के लिए शाम पांच बजे के बाद ही मंदिर पहुंचे, ताकि उन्हें किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। कोषाध्यक्ष चौहान ने बताया कि यह आयोजन बाबा श्याम की विशेष श्रद्धा और तिलक श्रृंगार कला को समर्पित है।