जयपुर,। नौतपा के चलते गर्मी से अछूते देवी-देवता भी नहीं है।
गर्मी से निजात दिलाने के लिए चांदपोल के परकोटा गणेश मंदिर में बुधवार को
प्रथम पूज्य की नौका विहार जल-विहार झांकी सजाई गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर
को मोगरे के फूलों से सजाया गया और फिर भगवान गणेश को फूल बंगले में
विराजमान कराया गए।
युवाचार्य अमित शर्मा ने बताया कि इससे
पहले प्रातः गणेश जी महाराज का ऋतु फलों के रस से अभिषेक करा कर नवीन चोला
धारण कराकर नवीन पोशाक धारण कराई गई। भगवान को ठंडी तासीर वाले फल बिल,आम,
अनार, मतीरा, खरबूजे और कुल्फी का भोग लगाने के बाद भजन संध्या आयोजित की
गई। जहां गायक कलाकारों ने प्रथम पूज्य का भजनों के माध्यम से गुणगान किया
गया । इस अवसर पर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को शरबत ठंडाई आदि प्रसाद
का वितरण किया गया।