चित्तौड़गढ़, । भक्त शिरोमणि मीराबाई के 326वें जन्मोत्सव वर्ष पर आयोजित तीन दिवसीय मीरा महोत्सव, का आगाज शनिवार रात को फीका रहा। मीरा स्मृति संस्थान के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस आयोजन में इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में रात को कवि सम्मेलन आयोजित किया।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात को कार्यक्रम की शुरुवात हुई। यहां ऑडिटोरियम की अधिकांश सीटें खाली रहीं, जिससे आयोजन की भव्यता पर प्रश्नचिह्न लग गया। आमजन की भागीदारी बेहद कम रही और कार्यक्रम में ज्यादातर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता ही नजर आए। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में आयोजको ने कवि विष्णु सक्सेना,
नहीं जुड़ी जनता भाजपा महोत्सव हुआ साबित
मीरा स्मृति संस्थान के गत दिनों चुनाव हुए थे तथा अनिल सिसोदिया को संस्थान का नया अध्यक्ष चुना गया जो भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष भी हैं। वहीं महोत्सव में जिस तरह से अतिथियों को निमंत्रण दिया वह भी सभी भाजपा से जुड़े हुए हैं। स्थानीय स्तर पर भी विभिन्न संगठनों एवं जनता को इससे जोड़ा नहीं गया। ऐसे में यह मीरा महोत्सव कम और भाजपा महोत्सव ज्यादा दिखाई दिया। भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता व पदाधिकारी ही कवि सम्मेलन में मौजूद रहे।
मीरा महोत्सव की फीकी शुरुआत, ऑडिटोरियम में खाली रही कुर्सियां

लेकिन इसमें जन भागीदारी का अभाव दिखाई दिया। इसमें अधिकांश कुर्सियां खाली पड़ी थी। तीन दिवसीय आयोजन में पहले दिन के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार में सहकारिता मंत्री गौतम दक मौजूद रहे। लेकिन उनके साथ जिले के अन्य विधायकों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही। वहीं सांसद सीपी जोशी जिले से बाहर होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। वहीं सांसद जोशी के रविवार एवं सोमवार को दो दिनों के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है l
बुद्धि प्रकाश दाधीच, गोविंद राठी, मुन्ना बैटरी, शंकर सुखवाल, राहुल शर्मा और पवन आगरी को आमंत्रित किया था। बावजूद इसके, आयोजन जनता को खींचने में असफल रहा और शुरुआत निराशाजनक रही। ऋअब सबकी निगाहें रविवार के कार्यक्रमों पर टिकी हैं, जब केंद्र सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत की मौजूदगी में श्रीराम भारतीय कला केंद्र, नई दिल्ली और मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार की ओर से मीरा नृत्य नाटिका की प्रस्तुतियां होगी।