BREAKING NEWS

logo

पुलिस की वर्दी में यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते 6 गिरफ्तार -वर्दी और नकली हथियार के साथ कैमरा जब्त


पूर्वी चंपारण,। जिले लखौरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को सरसौला-झिटकहिया रोड स्थित सरसौला स्कूल के समीप छह युवकों को बिना अनुमति के गलत तरीके से पुलिस की वर्दी पहनकर घूमते पकड़ा है।

गिरफ्तार युवको की पहचान अमरनाथ कुमार, अंदल कुमार, अमल कुमार, सुमन कुमार, अफरोज गोहग्गद और संजय कुमार सभी निवासी लखौरा थाना के रूप में हुई है।पुलिस ने इनके पास से नकली वर्दी, प्लास्टिक और लकड़ी की बंदूकें, पुलिस की टोपी, 'सिंघम' नाम की नेमप्लेट, निकोन कैमरा और एक वैन बरामद किया है।



बताया गया है,कि सभी यूट्यूब के लिए वीडियो शूट कर रहे थे।पुलिस के अनुसार बिना अनुमति के पुलिस की वर्दी पहनना संगीन अपराध है।लखौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सभी आरोपी यूट्यूब के लिए वीडियो शूट कर रहे थे। जिसके लिए पुलिस की वर्दी और हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे।इनके पास से बरामद सामान को जब्त कर इनके यूट्यूब चैनल की तकनीकी जांच की जा रही है।