पूर्वी
सिंहभूम: गोविंदपुर पुलिस ने नशे के बढ़ते प्रसार को
रोकने के लिए विशेष अभियान चलाते हुए ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में शामिल
चार तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस
के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गौरव कुमार उर्फ अमर (26), निवासी
शेषनगर छोटा गोविंदपुर, मोहम्मद इमरान (21), निवासी कैरेज कॉलोनी मुस्लिम
बस्ती बर्मामाइंस, जंबुवन महतो (24), निवासी तमुलिया, कपाली
(सरायकेला-खरसावां) और ललन मांझी (28), निवासी तमुलिया, कपाली
(सरायकेला-खरसावां) के रूप में हुई है।
नशा तस्करी पर गोविंदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार तस्कर गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 81 पुड़िया ब्राउन शुगर, 2,550 रुपये नकद और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
