BREAKING NEWS

logo

ठंड से राहत के लिए नगर परिषद ने की अलाव की व्यवस्था



पश्चिमी सिंहभूम:  तापमान में अचानक गिरावट आने से शहर में ठंड बढ़ गई है। ऐसे में नगर परिषद चाईबासा की प्रशासक संतोषिनी मुर्मू ने मानवीय पहल करते हुए सभी वार्डों और आश्रयगृह में अलाव के लिए जलावन लकड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई है, ताकि शहरवासियों को ठंड से राहत मिल सके।





शनिवार को नगर परिषद की ओर से बताया गया कि आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश तथा राज्य स्तरीय आश्रयगृह अनुश्रवण समिति और नगरीय प्रशासन निदेशालय के निर्देशों के अनुरूप आश्रयगृह का संचालन लगातार बेहतर तरीके से किया जा रहा है।




प्रशासक के निर्देश पर जलावन लकड़ियों की व्यवस्था नगर परिषद के मुन्ना आलम, नगर प्रबंधक संतोष बेदिया और नगर मिशन प्रबंधक राकेश कुमार आनंद कि ओर से सुनिश्चित की गई। नगर परिषद ने कहा है कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।