BREAKING NEWS

logo

स्विगी डिलीवरी ब्वॉय पर देर रात हमला, मोबाइल और पैसे लूटकर फरार हुए बदमाश


पूर्वी सिंहभूम, गोलमुरी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक स्विगी डिलीवरी ब्वॉय पर हमला कर बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित युवक की आंखों में स्प्रे कर उसे बेहोश कर दिया गया और उसका मोबाइल और नकदी लूट ली गई। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

गोलमुरी थाना अंतर्गत गाढ़ाबासा इलाके में स्थित टीवीएस सर्विस सेंटर के पास सोमवार की रात करीब 2:35 बजे एक डिलीवरी ब्वॉय रौशन कुमार पर तीन अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। रौशन उस समय ऑर्डर डिलीवर करने जा रहा था। स्प्लेंडर बाइक पर सवार हमलावरों ने उसे जबरन रोका और उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की।

विरोध करने पर एक हमलावर ने उसकी आंखों में तीव्र जलन पैदा करने वाला स्प्रे डाल दिया, जिससे वह असहज हो गया। इसके बाद दूसरे बदमाश ने शराब की बोतल से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया।

रौशन ने बताया कि हमले के कुछ ही देर बाद 8 से 10 की संख्या में अन्य युवक भी वहां पहुंच गए और उसका मोबाइल फोन, साथ ही पर्स में रखे 1200 रुपये छीनकर फरार हो गए। घायल अवस्था में वह सड़क किनारे पड़ा रहा, जिसके बाद गश्त कर रही पुलिस की पीसीआर टीम ने उसे वहां से उठाकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।