BREAKING NEWS

logo

प्रभु यीशु और मुस्लिम समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी से बरेली में तनाव, मुकदमा दर्ज व साइबर सेल को सौंपी गई जांच


बरेली,  । सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले वीडियो वायरल होने से शहर का माहौल गरमा गया है। इंस्टाग्राम पर प्रभु यीशु मसीह और मुस्लिम समुदाय को लेकर की गई अभद्र टिप्पणियों से लोगों में आक्रोश फैल गया। मामला सुभाषनगर थाना क्षेत्र का है, जहां भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष समीर मैसी उर्फ सैम मैसी ने तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है।

समीर मैसी के मुताबिक, 29 जुलाई को वह इंस्टाग्राम पर सामान्य वीडियो देख रहे थे, तभी उनकी फीड पर तीन ऐसे वीडियो आए, जिनमें प्रभु यीशु मसीह और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक और भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि यह साजिश के तहत धार्मिक माहौल को खराब करने की कोशिश है।

शिकायत में तीनों वीडियो क्लिप्स के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को सौंपे गए हैं। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि इंस्टाग्राम पर सक्रिय कुछ यूजर्स जानबूझकर ईसाई और मुस्लिम समाज के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। इन वीडियो से शहर का सौहार्द बिगड़ सकता है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। सुभाषनगर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बुधवार काे बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल को जांच सौंपी गई है। संबंधित इंस्टाग्राम अकाउंट्स की तकनीकी जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रभु यीशु और मुस्लिम समुदाय पर की गई इस अभद्र टिप्पणी को लेकर दोनों समुदायों में रोष है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और शहर में शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।