प्रधानमंत्री
मोदी अन्य एक्स पोस्ट में कहा, "भविष्य उन्हीं साझेदारियों का होता है जो
विजन और भरोसे पर आधारित हों। हम इथियोपिया के साथ मिलकर ऐसे सहयोग को आगे
बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो बदलती वैश्विक चुनौतियों का समाधान भी करे
और नई संभावनाओं का निर्माण भी करे...।"
प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की चार दिवसीय यात्रा
के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को इथियोपिया पहुंचे। इथियोपिया के
प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली ने अदीस अबाबा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर
मोदी का स्वागत किया। वह मोदी को अपनी गाड़ी में बैठाकर होटल तक भी ले गए।
इथोपिया का नेशनल पैलेस म्यूजियम समृद्ध परंपरा का मजबूत स्तंभः प्रधानमंत्री मोदी
अदीस
अबाबा (इथियोपिया): भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी ने इथोपिया के नेशनल पैलेस म्यूजियम का भ्रमण करने के बाद एक्स पर
टिप्पणी की, "अदीस अबाबा में नेशनल पैलेस म्यूजियम में मुझे इथियोपिया के
इतिहास और संस्कृति की झलक दिखाने के लिए प्रधानमंत्री अबी अहमद अली का
धन्यवाद। यह इथियोपिया की समृद्ध परंपराओं की एक मजबूत याद दिलाता है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, " मुझे द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ
इथियोपिया के रूप में इस देश का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया गया है। विश्व
की अति प्राचीन और समृद्ध सभ्यता द्वारा सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत
गौरव की बात है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इथियोपिया के
प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली के साथ द्विपक्षीय वार्ता की तथा इस दौरान
भारत और इथियोपिया ने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने
पर सहमति जताई।
इथियोपिया
की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री देश की संसद के संयुक्त सत्र को भी
संबोधित करेंगे। इथियोपिया में मोदी प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों से
भी मुलाकात करेंगे। अदीस अबाबा अफ्रीकी संघ का मुख्यालय भी है।
2023 में
भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान, अफ्रीकी संघ को जी-20 के स्थायी सदस्य
के रूप में शामिल किया गया था। प्रधानमंत्री तीन देशों की यात्रा के तीसरे
चरण के तहत इथियोपिया से ओमान जाएंगे।
