BREAKING NEWS

logo

लेबनान ने गद्दाफी के बेटे को एक दशक की हिरासत के बाद रिहा किया



बेरूत, । लेबनान ने लीबिया के पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के सबसे छोटे बेटे हन्नीबल गद्दाफी को लगभग 10 वर्षाे की हिरासत के बाद साेमवार काे रिहा कर दिया।

मीडिया खबराें के मुताबिक यह रिहाई 9 लाख डॉलर (लगभग 7.6 करोड़ रुपये) के जमानत भुगतान के बाद हुई, जो मूल रूप से निर्धारित 110 लाख डॉलर से काफी कम थी।

49 वर्षीय हन्नीबल गद्दाफी को दिसंबर 2015 में लेबनान पहुंचने पर गिरफ्तार कर लिया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने 1978 में लेबनानी इमाम मुस्तफा अल-हज्जार के अपहरण और हत्या के बारे में जानकारी छिपाई, जो उनके पिता के शासनकाल के दौरान हुई थी। यह घटना लेबनानी आंदोलन 'अमल मिलिशिया' से जुड़ी थी, जिसे उनके पिता का समर्थन था।

इस बीच लेबनानी न्यायिक स्रोतों के अनुसार, हन्नीबल की कानूनी टीम ने पिछले महीने अदालत के उस फैसले के खिलाफ अपील की थी, जिसमें उसकी रिहाई के लिए 110 लाख डॉलर की जमानत तय की गई थी। हालांकि बाद में अदालत ने जमानत राशि घटाकर नाै लाख डॉलर कर दी। इसके बाद ही हन्नीबल की रिहाई की प्रक्रिया पूरी की गई।

हन्नीबल के वकील इब्राहिम बयान ने यहां मीडिया काे बताया, “मेरा मुवक्किल निर्दोष है और अब वह स्वतंत्र है। हम न्यायिक प्रक्रिया के अंतिम चरण में हैं।”

हन्नीबल गद्दाफी का परिवार लीबिया में 2011 की क्रांति के दौरान उथल-पुथल का शिकार हुआ था, जिसमें उनके पिता मुअम्मर गद्दाफी की हत्या कर दी गई थी। उनके बड़े भाई सईफ अल-इस्लाम गद्दाफी पर भी युद्ध अपराधों के आरोप हैं और वह लीबिया में हिरासत में हैं।

इस बीच

लेबनानी अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि हन्नीबल को देश छोड़ने की अनुमति नहीं दी गई है और उनके खिलाफ मुकदमे की सुनवाई जारी रहेगी। लीबियाई अधिकारियों से इस बाबत अभी तक कोई टिप्पणी नहीं मिली है।

मुअम्मर गद्दाफी ने 1969 से 2011 तक लीबिया पर एकछत्र राज किया था।