काठमांडू: भारत के केंद्रीय बैंक ने नेपाल में बड़े मूल्य के
भारतीय नोटों के उपयोग पर लगी रोक हटाते हुए अधिक लचीली व्यवस्था लागू की
है। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने नेपाली रुपया और भारतीय रुपया के
प्रचलन से संबंधित पुराने नियमों में संशोधन किया है।
इसी
तरह नेपाल और भूटान से भारत आने वाले लोग भी (100 रूपये से अधिक मूल्य
वाले नोटों को छोड़कर) भारतीय मुद्रा ला सकेंगे। नेपाल या भूटान से भारत
आने वाले यात्रियों को 100 से अधिक मूल्य के बड़े नोट 25 हजार भारतीय रुपये
तक लाने की अनुमति दी गई है। नेपाल और भूटान की मुद्रा भी भारत के बाहर
नेपाल या भूटान में ले जाई जा सकेगी और वहीं से भारत भी लाई जा सकेगी।
हालांकि, यह सुविधा पाकिस्तान और बांग्लादेश के नागरिकों को प्रदान नहीं की
गई है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने पुराने नियमों में संशोधन किया, अब नेपाल ले जा सकेंगे 200 और 500 के भारतीय नोट
विदेशी मुद्रा
प्रबंधन (मुद्रा निर्यात एवं आयात) संशोधन विनियमावली 2025 जारी करते हुए
रिज़र्व बैंक ने व्यवस्था की है कि भारत के बाहर नेपाल और भूटान में भारतीय
मुद्रा को (100 रूपये से अधिक मूल्य वाले नोटों को छोड़कर) ले जाया और
लाया जा सकेगा। संशोधित प्रावधान के अनुसार भारत से नेपाल या भूटान की
यात्रा करने वाले यात्री अब 25 हजार भारतीय रुपये ले जा सकेंगे।
