कोलकाता, । राजधानी दिल्ली के लालकिला जैसे उच्च सुरक्षा क्षेत्र
में कार बम धमाके को लेकर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक
बनर्जी ने शोक व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस की भूमिका पर
गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस सीधे केंद्रीय गृह
मंत्रालय के अधीन है, ऐसे में इतनी बड़ी सुरक्षा चूक कैसे हुई? उन्होंने
मांग की है कि इस घटना की जांच अदालत की निगरानी में विशेष जांच दल
(एसआईटी) के माध्यम से कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को
कड़ी सजा मिले।
अभिषेक बनर्जी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा,
“दिल्ली के लालकिला के पास हुए विस्फोट की खबर से मैं बेहद दुखी हूं। कई
लोगों ने अपनी जान गंवाई है और कई घायल हुए हैं। मैं मृतकों के परिवारों के
प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की
कामना करता हूं। देश की राजधानी के हृदयस्थल में ऐसी घटना होना अत्यंत
दुर्भाग्यपूर्ण है।”
उन्होंने आगे लिखा कि एक दिन पहले ही हरियाणा
के फरीदाबाद से लगभग 350 किलोग्राम विस्फोटक और एक असॉल्ट राइफल बरामद हुई
थी। दोनों घटनाओं को मिलाकर देखें तो देश की आंतरिक सुरक्षा और खुफिया
एजेंसियों की सतर्कता पर गंभीर प्रश्न उठते हैं।
सूत्रों के अनुसार,
धमाके में इस्तेमाल वाहन दक्षिण कश्मीर के पुलवामा निवासी डॉक्टर उमर नबी
के नाम से पंजीकृत था। घटना के बाद सोमवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित
शाह ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि जांच सभी कोणों से की जा रही है।
इस जांच में दिल्ली पुलिस, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल), राष्ट्रीय
जांच एजेंसी (एनआईए) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) शामिल हैं।
दिल्ली ब्लास्ट : अभिषेक बनर्जी ने सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल, कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग
