कोलकाता। पश्चिम बंगाल के धार्मिक मानचित्र में हाल ही में जुड़ा दीघा का जगन्नाथ धाम मंदिर श्रद्धालुओं के बीच आस्था का नया केंद्र बन चुका है। समुद्र किनारे बसे इस मंदिर के द्वार आम लोगों के लिए खुलने के महज 15 दिनों में ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है और चढ़ावे की राशि 9 लाख से अधिक हो चुकी है।
जगन्नाथधाम ट्रस्ट कमिटी के मुताबिक, 13 मई को जब साप्ताहिक रूप से प्रणामी बॉक्स खोले गए, तो पाया गया कि कुल राशि 9 लाख से पार पहुंच गई है। इस दौरान दोपहर एक बजे से रात 8 बजे तक बैंक अधिकारियों, प्रशासनिक प्रतिनिधियों, ट्रस्ट के सदस्यों और स्वयंसेवकों की मौजूदगी में पैसे गिने गए।
ट्रस्ट के सदस्य एवं इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने बताया कि अधिकांश नोट ₹10 और ₹20 के हैं। दानदाताओं के उत्साह को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने 10 और नए स्टेनलेस स्टील के दान पात्र बनवाने का फैसला किया है, ताकि हर कोने से भक्त आसानी से दान कर सकें।
राधारमण दास ने यह भी कहा कि मंदिर परिसर में भीड़ इतनी बढ़ गई है कि हज़ारों श्रद्धालु मुख्य दान बॉक्स तक पहुंच ही नहीं पा रहे हैं। ऐसे में अतिरिक्त बॉक्स मंदिर के विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक में दो-दो ताले होंगे और इन्हें निश्चित ड्यूटी पर तैनात कर्मी संभालेंगे।
इस मंदिर का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर किया था। उद्घाटन के बाद महज 4-5 दिनों में ही दर्शनार्थियों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई थी। अब तक यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, और साथ ही भक्तों का श्रद्धा-भाव भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
मंदिर ट्रस्ट ने यह भी जानकारी दी है कि जो लोग अधिक राशि का दान करना चाहते हैं, वे सीधे ट्रस्ट के बैंक खाते में भी जमा कर सकते हैं।-
दिघा के जगन्नाथ मंदिर में 15 दिनों में चढ़ावा पहुंचा 9 लाख के पार, बनाए जा रहे हैं और दान पात्र
