दरअसल, कुछ दिन पहले ट्रैफिक पुलिस की पहल पर
फुटपाथ पर लगे कई अस्थायी दुकानों को हटाया गया था। इसके बाद व्यवसायियों
ने नगर निगम के साथ बैठक कर फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर कई नियम तय किए
थे। शुक्रवार को उन्हीं नियमों को लागू कराने के उद्देश्य से व्यवसायी
समिति की ओर से अभियान चलाया गया।
व्यवसायी समिति ने हिलकार्ट रोड पर चलाया फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त अभियान
सिलीगुड़ी: हिलकार्ट रोड पर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त रखने के
लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति भी सक्रिय हो
गया है। शुक्रवार को व्यवसायी समिति के सदस्यों ने सड़क पर उतरकर फुटपाथ
दुकानदारों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।
फुटपाथ पर रखे गए
सामान को दुकानों के भीतर रखने के निर्देश दिए गए, ताकि पैदल यात्रियों की
आवाजाही सुचारू रहे। नियम न मानने पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की
चेतावनी दी गई है।
